देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करें :- बिट्टू पाठक

BJP-RSS के जीन में है अबंडेकर का अपमान…… BJP नेता करते हैं दलितों से घृणा
देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करें :- बिट्टू पाठक
गृह मंत्री अमित शाह की अलोकतांत्रिक बयान के खिलाफ पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ़ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ़ बिट्टू पाठक
ने कहा कि अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहेब को जिस तरह अपमानित किया, वो एक कुंठा और द्वेष से भरे मानसिकता वाला व्यक्ति ही कर सकता है। गृहमंत्री जैसे पद पर विराजमान व्यक्ति द्वारा संविधान निर्माता का सरेआम अपमान करना बताता है कि BJP के नेताओं में दलितों के प्रति कितनी नफरत और घृणा भरी है। दरअसल अमित शाह ने बाबा साहेब का नहीं बल्कि देश के करोड़ों दलितों, शोषितों, वंचितों को अपमानित किया है। उन्होंने हर उस आदमी को अपमानित और जलील करने की कोशिश की है, जो न्याय, लोकतंत्र और संविधान में विश्वास रखता है।लेकिन इस देश के करोड़ों दलितों को ये याद रखना पड़ेगा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करना BJP-RSS की परंपरा का हिस्सा है। संघ की शाखाओं में यही तो सिखाया जाता है। गरीबों, दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार करना ये लोग अपना अधिकार समझते हैं।
पहले इस देश का दलित गुलाम था। उसे दास बनाकर बंधुआ मजदूरी करवायी जाती थी। उस पर तरह-तरह के अत्याचार होते थे। दलितों, शोषितों को इन अत्याचारों से बचाने के लिए आंबेडकर जी ने बहुत मेहनत की। आंबेडकर जी भारत के हर आदमी को न्याय दिलाने की बात करते थे। वो चाहते थे कि सभी के लिए एक जैसा कानून हो- संविधान।आंबेडकर की यही बात RSS को खटकती थी। क्योंकि RSS के लोग दलितों और गरीबों को इंसान नहीं समझते। वे इन्हें गुलाम बनाकर ही रखना चाहते थे। यही कारण है कि RSS शुरू से ही आंबेडकर और संविधान का विरोध करता रहा है। ये लोग आंबेडकर को अपना असली दुश्मन मानते हैं। जब बाबा साहेब ने संविधान बना दिया तो RSS ने ये कहकर इनका अपमान किया कि इस संविधान में भारतीय जैसा कुछ है ही नहीं। RSS ने आजादी से लेकर आजतक संविधान को खत्म करने के लिए कई कुचक्र रचे, मगर कभी गांधीजी, कभी नेहरू जी तो कभी राहुल गांधी जी ने ढाल बनकर संविधान को बचाया। अब देश के दलितों, शोषितों और आदिवासियों को ये सोचना पड़ेगा कि वो उन्हें अधिकार और न्याय दिलाने वाले बाबा साहेब के साथ हैं या बाबा साहेब का अपमान करने वाले BJP-RSS के साथ। आज हम सभी मांग करते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करें पुतला दहन कार्यक्रम में विमला कुमारी श्याम नारायण सिंह सत्यानंद दुबे शमीम अहमद राइन ईश्वरी सिंह रुद्र शुक्ला शैलेश चंद्रवंशी सोनू खान रिजवान खान सच्चिदानंद मिश्रा सत्येंद्र सिंह परीक्षित दुबे शंकर पांडे अजय साहू जितेंद्र कमलापुरी अनिल सिंह सोनू खान मुश्ताक अहमद सौरव पांडे अरविंद अग्रवाल मनोज कुमार चंद्रवंशी मिट्ठू खान सागर दास सुधीर सिन्हा मोहम्मद छोटू फैयाज बादल खान कांग्रेस ऑफिस रजनीगंधा लेकर मुख्तार अहमद खुर्शीद आलम अशोक पासवान धनंजय यादव सुनील दुबे सोनू सिंह देवांग शुक्ला रविंद्र कुमार सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित है