ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, न्यू टाउनशीप, शाहपुर, मेदिनीनगर में गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्रोें व शिक्षकों को पोषण जागरुकता शपथ दिलाई गई।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, न्यू टाउनशीप, शाहपुर, मेदिनीनगर में दिनांक 05 दिसम्बर 2024 दिन गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्रोें व शिक्षकों को पोषण जागरुकता शपथ दिलाई गई। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ ए॰ के॰ सिंह ने कहा कि पोषण अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आठ मार्च 2018 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में की गई थी। इस अभियान का उद््देश्य सभी बच्चों के सुपोषण पर जोर देना है। उन्होंने छात्रों को विशेष हिदायत दी कि बाहरी खान पान से बचाव ही स्वास्थ्य के उपयुक्त है। देश भर में आयोजित होने वाली पोषण जागरुकता अभियान का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। राष्ट्रीय पोषण मिशन का ध्येय बच्चों के घटते वजन संबंधी गंभीर समस्याओं से स्वास्थ्य विभाग को आगाह करना भी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।