इंडिया एलायंस प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के प्रतापुर में जनसंपर्क अभियान की कमान मंत्री सत्यानंद भोगता ने संभाला.

इंडिया एलायंस प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के प्रतापुर में जनसंपर्क अभियान की कमान मंत्री सत्यानंद भोगता ने संभाला.
चतरा को मॉडल विधानसभा के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण मेरी प्राथमिकता: रश्मि प्रकाश
चतरा 2 नवंबर (मामून रशीद) चतरा चुनावी रंग में डूब गया है, प्रत्याशियों के साथ समर्थकों द्वारा जनसंपर्क तेज़ कर दिया किया है. अपनी बातों और वादों से मतदाताओं को प्रभावित करेगा उसी को चतरा विधानसभा का ताज पहनाया जायेगा. फिलहाल प्रतापपुर और कुंदा प्रखंड में इंडिया एलायंस और एनडीए एलायंस के प्रत्याशी क्रमश: रश्मि प्रकाश और जनार्दन पासवान ने जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया.
इंडिया एलायंस के जनसंपर्क अभियान की कमान राज्य मंत्री सत्यानंद भोगता ने संभाली और परतापुर प्रखंड में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान प्रतापपुर के सिजुआ, नावाडीह, मैराग, जोगियारा, प्रतापपुर, बभने, सोनबरसा, महुगाई, गुरिया, सिदकी, सतबहीं, जिराबार, संग्रामपुर, नारायणपुर, बरवाडीह बाजार, बरूरा शरीफ, डूमरवार, चरका, रहदिया, कौरा आदि शामिल थे. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के अन्य गांवों में अपने समर्थकों के साथ चतरा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. रश्मि प्रकाश ने घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया. उन्होंने चतरा विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए मंत्री सत्यानंद भोगता द्वारा खींची गई विकास की रेखा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। रश्मि प्रकाश ने कहा कि चतरा विधानसभा को मॉडल विधानसभा के साथ शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा में अव्वल बनाना है।