गुमला जिले में सफलतापूर्वक आयोजित “स्वीप रोबो जतरा” कार्यक्रम, विज्ञान और खेल के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

गुमला जिले में सफलतापूर्वक आयोजित “स्वीप रोबो जतरा” कार्यक्रम, विज्ञान और खेल के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

राज्य भर के 10 जालों से आए विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

राज्य भर के सभी विद्यार्थियों ने एक ही सुर में लगाया नारा, “सबसे पहले करें मतदान,फिर करें दूजा काम”

जिले में रोबो रेस डेमोक्रेसी ( रोबोटिक दौड़ प्रतियोगिता), पोलबोट ( ड्रोन पिक एंड ड्रॉप चैलेंज), पोल इंस्पेक्शन रोबोट( लाइन फॉलोइंग रोबोटिक प्रतियोगिता), फाइट फॉर डेमोक्रेसी (रोबोटिक वॉर) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिले में दिनांक 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के दिशा निर्देश पर जिला स्वीप कोषांग द्वार गुमला जिले में अंतर्जिला “स्वीप रोबो जतरा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अपने आप में अनोखा और प्रदेश का पहला ऐसा आयोजन है, जिसमें विज्ञान और तकनीकी खेल गतिविधियों के माध्यम से मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में गुमला सहित गिरिडीह, जमशेदपुर, जामताड़ा, रांची, लातेहार, सिमडेगा,दुमका, पलामू सहित अन्य जिलों में से लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 45 टीम शामिल हुई। एवं कार्यक्रम में 1000 से अधिक युवा एवं भावी मतदाता शामिल हुए ।

इस कार्यक्रम में राज्य के 10 जिलों से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विज्ञान एवं रोबोटिक्स आधारित प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में 1000 से अधिक युवा एवं भावी मतदाताओं ने मतदान का शपथ ग्रहण किया सभी प्रतिभागियों ने एक सुर में नारा लगाया – “सबसे पहले करें मतदान, फिर करें दूजा काम,” जो इस कार्यक्रम का प्रमुख संदेश था। गुमला जिले की इस अभिनव पहल से बच्चों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 67- सिसई विधान सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक, प्रशांत शर्मा, 68- गुमला विधान सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक छोटे सिंह,69- विशुनपुर विधान सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक दिव्य प्रकाश गिरी , जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ,पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

गुमला जिला प्रशासन की यह पहल राज्य भर में सराहना का केंद्र बनी और नागरिकों के साथ-साथ बच्चों में भी मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से विज्ञान देश का भविष्य है उसी प्रकार लोकतंत्र एवं मतदान की ताकत हमारे देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी भावी मतदाता है । युवा एवं भावी मतदाताओं एवं उनके परिजनों को नैतिक मतदान करने के प्रति संदेश देने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ साथ नैतिक मतदान के प्रति भी उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका परियोजना निदेशक ITDA सह स्वीप प्रभारी वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित, स्वीप प्रभारी पदाधिकारी रमेश कुमार, अभिनाश पाठक, दिलदार सिंह, सैफुल्ला अंसारी सहित अन्य की रही।

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş