क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अजय मेटल के विचारो से प्रभावित होकर सैकड़ों झामुमो व भाजपा के कार्यकर्त्ता बसपा मे हुए शामिल।*

72689e36-9bb5-4536-8459-2f5629bdc528

गढ़वा को भ्रष्टाचारियो के अड्डा बनने से रोकना हैः श्री मेटल

गढ़वा : गढ़वा रंका विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के समर्थन में मेराल प्रखंड के ग्राम खोलरा और बसपा प्रत्याशी अजय मेटल और बहुजन समाज पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद किया. इस दौरान क्षेत्र अन्य दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में उनके साथ बसपा विधानसभा कार्यालय चिरौंजिया मोड़ स्थित गढ़वा 150 लोग कांग्रेस और झामुमो, भाजपा सहित अन्य दल को छोड़कर में शामिल हो गए. इनमें प्रमुख रुप से महिला विंग राधिका देवी, किस्मतीया देवी, गौरा कुंवर, शकुंतला देवी, अनिता देवी, विमला कुमारी शामिल थे।
उक्त मौके पर श्री मेटल ने कहा कि गढ़वा को भ्रष्टाचारियों को अड्डा बनने से रोकना है और गढ़वा की माटी, माताएं बहनों की स्वाभिमान और गरीबों हक अधिकार बचाना है तो सत्ता परिवर्तन किसी भी हाल में करना ही होगा. वहीं श्री मेटल ने कहा कि झारखंड की भ्रष्ट गठबंधन सरकार से छुटकारा पाना है और अपने भविष्य को संवारना है तो गरीब वंचित शोषित की पार्टी बसपा प्रत्याशी गरीब के बेटा को लानी ही होगी। वहीं उनके व्यक्तित्व तथा बढ़ते जनसमर्थन से प्रभावित होकर, भाजपा,कांग्रेस,झामुमो , राजद छोड़कर बसपा का दामन थामने वाले लोगों को श्री मेटल ने पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि आपके मान सम्मान में कोई कमी नहीं होगी, आपके हक अधिकार भी आपके हिस्से का शत प्रतिशत मिलेगा।
इस दौरान विशेष रूप से खोलरा के वार्ड सदस्य सहित अनूप कुमार, रंजन चौधरी, राजेंद्र चौधरी प्रमोद चौधरी मनोज चौधरी रामसूरत चौधरी अजय चौधरी राजेश चौधरी सुरेश चौधरी सुरेश चौधरी शिवनाथ चौधरी कामेश्वर चौधरी हरिशंकर चौधरी मनोज चौधरी पवन चौधरी विनय चौधरी सूचित चौधरी संतोष चौधरी रामदास चौधरी नंदू चौधरी बैजनाथ चौधरी एवं चिरौंजिया से पंकज राम, सन्तोष कुमार, एस कुमार, प्रमुख राम, नवादा से राजेश पाल,पंकज कुमार, एवं छतरपुर से ओमप्रकाश राम मनोज कुमार, एवं सैकड़ो लोगो ने दामन थामा

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş