देवी वरन व सिंदूर खेला के साथ विसर्जन किया गया दुर्गा बाड़ी की प्रतिमा

देवी वरन व सिंदूर खेला के साथ विसर्जन किया गया दुर्गा बाड़ी की प्रतिमा
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर : रविवार को देवी वरन व सिंदूर खेला के साथ दुर्गा बाड़ी की प्रतिमा विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान एक भव्य शोभायात्रा भी निकला गया जिसमे पारम्परिक ढाक के बाजे के साथ बंगाली समाज की महिला व पुरुष शामिल हुए. शहर का भ्रमण करने के बाद कोयल नदी के तट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इससे पहले सप्तमी, अष्टमी और नवमी की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सप्तमी को मासूम आर्ट ग्रुप के द्वारा प्यार की फुलझड़ी हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया. अष्टमी को कोलकाता से आये कलाकार सोनाली रॉय और शमशाद हुसैन ने हिंदी व बांग्ला गीतों से समां बांध दिया. इनके साथ सेक्सोफोन वादक सज्जाद हुसैन ने भी अपनी प्रस्तुति दी. नवमी को बंगाली समुदाय के स्थानीय कलाकारों के अलावा नृत्यांगन डांस एकेडमी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन सुमित भत्याचार्य व अर्पिता दासगुप्ता ने किया. इस दौरान शिवनाथ चटर्जी, देवाशीष सेनगुप्ता, सुमित भट्टाचार्य, सुकुमार पाल, संजना मोइत्रा, ज्योत्स्ना पाल को सम्मानित किया गया. विसर्जन के बाद दुर्गा बाड़ी में विजय संमेलनी व शांति जल का आयोजन किया गया.