अनुज बैठा और उसकी मां पर हमले के मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग: –झारखंड क्रांति मंच

अनुज बैठा व उसकी मां के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करनेवालों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करे प्रशासन: झारखण्ड क्रांति मंच
13 अक्टूबर 2024(मेदिनीनगर)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि दुर्गा पूजा जैसे फैस्टीवल के दरम्यान पिछले 10 अक्टूबर की रात्रि में नावाबाजार प्रखण्ड क्षेत्र के रबदा ग्राम के जय भवानी पूजा पंडाल में अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा कर सेल्फी ले रहे अनुज कुमार बैठा के साथ भीषण मारपीट की सूचना पर बचाने के लिए वहां पहुंची उसकी मां के साथ जातिवादी सोच से प्रेरित होकर दुर्व्यवहार करते हुए मंगलसूत्र छीनने वाले मुकेश सिंह, चुनमुन सिंह व राजा सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की विर्निदिष्ट धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है।
घटना की कड़ी निन्दा करते हुए उन्होंने कहा है कि जातिवादी व सामंती सोच से प्रेरित होकर अनुसूचित जाति के उपजाति धोबी(बैठा) परिवार के अनुज कुमार (बैठा) पिता सुन्दर बैठा ग्राम रबदा को लगभग पचास डंडा पीटकर माथा फोड़ने व उसकी मां के साथ भीषण दुर्व्यवहार व छिनतई की घटना जानबूझकर ऐसे त्योहारों में सौहार्द बिगाड़ने की घृणित साज़िश है,जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि नवरात्र में एक तरफ दुर्गा माता की पूजा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उसी दरबार में उन्हीं के सामने लाचार मां व बेटे के साथ निम्न जाति समझकर भीषण दुर्व्यवहार व मारपीट करने में शर्म नहीं आती है?
बयान के अंत में उन्होंने हेमन्त राज में अनुसूचित जाति पर बढ़ते अत्याचार व अन्याय पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जातिवादी तत्वों पर नावाबाजार थाना कांड सं०73/2024 के तहत कड़ी कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से किया है।