महाअष्टमी व महानवमी पर दीप प्रज्वलित को लेकर सिन्जो शिव मंदिर परिसर में उमड़ी महिला भक्तों की भीड़

महाअष्टमी व महानवमी पर दीप प्रज्वलित को लेकर सिन्जो शिव मंदिर परिसर में उमड़ी महिला भक्तों की भीड़
मनिका- नवरात्रि के अवसर पर पचफेडी सिन्जो शिव मंदिर परिषद में रखे मां दुर्गा के प्रतिमा पर नवरात्र के महाअष्टमी व महानवमी को लेकर शुक्रवार को भक्तों की भीड़ उमर पड़ी। दीप प्रज्वलित के लिए अहले सुबह से सैकड़ो महिला भक्तों ने हाथ में दीप, नारियल, चुनरी, पूजन सामग्री लेकर पूजा के लिए पचफेड़ी सिन्जो शिव मंदिर पहुंच गए। माता की प्रतिमा के समक्ष प्रसाद चढ़ाने और सैकड़ो की संख्या में महिला भक्तों ने जब दीप प्रज्वलित किया तो शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रो की ध्वनि के साथ मां के जयकारे से आसपास का माहौल हुआ भक्तिमय। वही पूजा पंडालो के आस-पास सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। मंदिर में महिला जवानों की तैनाती विशेष तौर पर की गई है। प्रवेश द्वार पर सुबह से ही सभी महिला जवान तैनात रहे। इस कारण से प्रवेश को लेकर महिलाओं को परेशानिया नहीं हुई। इसी प्रकार मंदिर के बाहर पुरुष जवान तैनात रखे गए हैं यातायात व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका जिम्मा इन पर है वह पूरी तरह मुस्तैद दिखे। साथी ही अमर पूजा समिति के सदस्यों का भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट देखे गए। साथ ही पंडाल मे सीसीटीवी कैमरा लगने से सुरक्षा व्यवस्था और सेफ दिखा। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष बच्चन कुमार यादव, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव, अमर पूजा समिति के अध्यक्ष बली यादव, महासचिव उमाशंकर गुप्ता, सचिव शिवानंद यादव, अविनाश यादव, उपाध्यक्ष त्रिलोकी प्रजापति, अशोक प्रजापति, संतोष यादव, गोलू कुमार, प्रियांशु कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार, रिगन कुमार, रोहित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।