नवरात्रि में डांडिया के धुन पर थिरके ऑक्सफ़ोर्ड के छात्र, भक्तिमय हुआ वातावरण

नवरात्रि में डांडिया के धुन पर थिरके ऑक्सफ़ोर्ड के छात्र, भक्तिमय हुआ वातावरण
गढवा। टंडवा, नारायणपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक अनूप सोनी, प्रबंधन सदस्य आकाश कुमार, सहित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा माता भगवती की पूजा आराधना की गयी। उसके उपरांत भक्ति गीतों के धुन पर बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य एवं झाकियां प्रस्तुत किया गया ।वर्ग प्री नर्सरी से वर्ग 1 तक के बच्चों ने डांडिया डांस प्रस्तुत किये।विद्यालय के वर्ग 3 के बच्चे माँ दुर्गा के नौ स्वरुपों को धारण कर लोगों का मन मोह लिया। तो वही वर्ग 4 से वर्ग 8 तक के बच्चे देवी गीत के थीम पर तथा देवी स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया। वर्ग 6 के बच्चे महिसासुर बनकर अपना प्रदर्शन दिखाए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को माँ दुर्गा के नौ स्वरुपों के बारे मे बताया गया। नाम के अनुसार सभी देवियों की पहचान बताई गयी।उसके बाद विद्यालय प्रांगण भक्तिमय गीतों से झूम उठा। माता के सुन्दर सुन्दर भजनों पर बच्चों तथा शिक्षकों ने डांडिया नृत्य कर लोगों को रोमांचित कर दिया।
विद्यालय के निदेशक , प्रबंधन सदस्य ने सभी गढ़वावासियों को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की तो वहीँ सभी शिक्षकों ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताते चले कि यह विद्यालय हर धार्मिक मौक़े या पर्व त्योहारों को बड़े हर्षोल्लास से मनाता आया है।
मंच का संचालन वर्ग छ: की छात्रा वैष्णवी गुप्ता ने किया।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से विद्यालय के निर्देशक अनूप सोनी, प्रबंधन समिति सदस्य आकाश कुमार मिडिया प्रभारी नूर अजीजी एवं विद्यालय के शिक्षक सुमित सर , अमित सर , सुधांशु कुमार मिश्र, मंगल पाण्डेय, दिरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार गिरी, जॉर्डन तमांग, इनाम मल्लिक, पंकज कुमार गुप्ता, शिक्षिका नेहा प्रीति लकड़ा,रिम्पा दास, निवेदिता बाला, अंकिता सिंह, सांचेयिता सहाना, अलका सिंह, उपासना क्षेत्रीय, अशिष्टा टोप्पो , रूत भेंगरा, शिल्पी कुमारी सिंह,विजेता लकड़ा, श्रीपर्णा घोष, मनीषा शर्मा, अनीमा इक्का, सीमा इक्का, रंजू कुमारी, इत्यादि मौजूद थे।