कोई भी योग्य लाभुक मंईयां सम्मान योजना से नहीं रहेंगे वंचित : मंत्री मिथिलेश

कोई भी योग्य लाभुक मंईयां सम्मान योजना से
नहीं रहेंगे वंचित : मंत्री मिथिलेश
गढ़वा में दो लाख 35 हजार लाभुकों को मिला मंईयां सम्मान योजना का लाभ
फोटो : मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर
गढ़वा : गढ़वा जिले की लगभग दो लाख 35 हजार लाभुकों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है।सितंबर महीने की राशि कुल दो लाख 34 हजार 620 लाभुकों की सूची बैंक में भेज दिया गया है। इनमें जिन बहन, बेटियों को तकनीकी समस्या के कारण अगस्त माह में खाता में पैसा नहीं जा सका था, वैसे लोगों को अगस्त एवं सितंबर दोनों माह का पैसा जोड़कर खाता में भेज दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कोई भी योग्य लाभुक मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगी। हर हाल में सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में प्राप्त आवेदन में कुछ तकनीकी त्रुटि के कारण सभी के खाते में पैसा नहीं जा सका था। अगस्त एवं सितंबर माह में प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद एक अक्टूबर तक 2 लाख 34 हजार620 लाभुक योग्य पाए गए। इन सबों की सूची बैंक में भेज दी गई है। सभी के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में गढ़वा प्रखंड में 5762, डंडा में 500, मेराल में 1853, डंडई में 1926, मंझिआव में 566, बरडीहा में 468, कांडी में 998, रंका में 1623, चिनियां में 815, रमकंडा में 693, भंडरिया में 210, बड़गड़ में 823, रमना में 515, विशुनपुरा में 313, नगर ऊंटरी में 756, भवनाथपुर में 2397, केतार में 1663, खरौंधो में 4238, धुरकी में 743 तथा सगमा में 317 लाभुकों के खाता में सुधार कर दिया गया है। जबकि नगर परिषद गढ़वा में 1819, नगर पंचायत मंझिआव में 258 तथा नगर पंचायत नगर ऊंटारी में 96 लाभुकों कुल 31243 लाभुकों की सूची सुधार कर बैंक को भेज दिया गया है। सभी को योजना का लाभ नियमित रूप से मिलेगा।