छोटू चौबे ने चलाया जनसंपर्क अभियान विभिन्न गांव में पूजा पंडाल,रामलीला,प्रवचन का किया उद्घाटन

छोटू चौबे ने चलाया जनसंपर्क अभियान
विभिन्न गांव में पूजा पंडाल,रामलीला,प्रवचन का किया उद्घाटन
गढ़वा:–गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी सतीश चौबे उर्फ छोटू चौबे ने जनसम्पर्क चलाया गढ़वा प्रखंड के करुआं, झूरा,डंडा में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित पूजा पंडाल, प्रवचन,और रामलीला का उद्घाटन फीता काट कर किया उन्होंने अपने संबोधन कहा की गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा जरूरी है ना कि सिर्फ भाषण देने से गरीबी मिटेगी|उन्होंने कहा कि आप से वोट मांगने नहीं आये हैं बल्कि आपका हाल-चाल जानने आये हैं वोट किसे देना है किसे नहीं देना है वह आपकी अपनी सोच है आप अपने सोच समझ से वोट देने का कार्य जरूर करें और आपका जो भी अधिकार है वह आपको मैं पूरी तरह दिलवाने की कोशिश करूंगा |इस मौके पर कमलेश दुबे,शुभम दुबे,सोनू तिवारी,संजय पासवान,विकेश तिवारी,जितेंद्र प्रसाद,अमर साव,लव कुश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।