चतरा लोकसभा के सभी समस्याओं को जल्द करेंगे दूर – सांसद कालीचरण सिंह

पांकी में नागरिक अभिनंदन सह संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चतरा लोकसभा के सभी समस्याओं को जल्द करेंगे दूर – सांसद कालीचरण सिंह
पांकी के हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार की दोपहर नागरिक अभिनंदन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन छात्र नेता अक्षय कुमार एवं कुंदन सिंह के पहल पर किया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ो लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके निदान हेतु तत्काल पहल की, सैकड़ो लोगों ने हाथों हाथ सांसद कालीचरण के समक्ष आवेदन पत्र भी सौंपा। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रणीत ठाकुर ने आवेदन के माध्यम से बताया कि प्रखंड का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय जो की सुविधा के नाम पर शून्य है जहां प्रखंड के बच्चियों की शिक्षा का एकमात्र विकल्प यह विद्यालय है वहां सरकार द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया जाता है जिससे शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य कार्य भी अवरुध्ध हैं, उन्होंने अपने आवेदन के माध्यम से सांसद कालीचरण सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की गुहार भी लगाई । वही सत्य प्रकाश पांडे उर्फ़ चुनमुन पांडे द्वारा अंचल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में बढ़ रहे भ्रष्टाचार की बात सांसद के पास रखी गई,भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी द्वारा पांकी से लोहरसी होते हुए लावालोंग पांकी रोड बनाने की मांग की गई, साथ ही पांकी बराज जो की 2001 में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा पांकी बराज का शिलान्यास किया गया था जो की बनकर तैयार है लेकिन नहर का काम पूरा नहीं होने के कारण योजना अधूरी रह गई है उसे शीघ्र शुरू करवाने की मांग की गई ताकि यहां के किसान अपनी खेती अच्छे से कर सके व लोग बाहर पलायन करने को मजबूर ना हों। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने पांकी प्रखंड क्षेत्र में कोल्ड स्टोर बनाने की भी मांग सांसद से किया जिससे किसान अपने फसल का दाम सही पा सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि वह सांसद बनने के तीसरे दिन ही सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर लावालॉन्ग पांकी रोड बनवाने की बात रखी थी जिस पर कार्य चालू है जल्द ही चतरा से लावलॉन्ग, लोहरसी, गिरी, पांकी होते हुए मुंडीसेमर तक डेढ़ सौ किलोमीटर फोर लेन बनाने की बात कही। वही बराज चालू व किसानों के पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही यह समस्या जल्द ही दूर कर ली जाएगी इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील किया कि आने वाले चुनाव में भाजपा के जो प्रत्याशी हो उन्हें वोट देकर झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का काम करें जिससे लोगो की समस्या दूर की जा सके। अभी राज्य सरकार द्वारा मेरे विकास कार्य में अड़चन आ रही है भाजपा की सरकार होने से यह सब अड़चन नहीं आएगी जिससे चतरा लोकसभा क्षेत्र में विकास का एक नया आयाम लिखा जाएगा। उन्होंने जल्द ही पांकी क्षेत्र में गुड़ की फैक्ट्री लगाने की बात कही जिससे यहां के किसानों के साथ-साथ लोगों को भी रोजगार मिल सके। उन्होंने कार्यक्रम में पांकी प्रखंड के मॉडन पंचायत के हुसैनी गुरहा के रहने वाली डिंपल रानी जिसके माता-पिता नहीं है उसके पढ़ने लिखने का सारा खर्च उन्होंने वहन करने की बात कही।
मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की किसलय तिवारी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, रीमा शर्मा, लोरिक सिंह,श्याम नंदन ओझा, शत्रुघ्न सिंह, मुखिया देवसागर राम, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।