गिरिडीह में साउंड एसोसिएशन का 5वां जिला सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

गिरिडीह साउंड एसोसिएशन का 5वां जिला सम्मेलन हुआ संपन्न
गिरिडीह साउंड एसोसिएशन का 5वां जिला सम्मेलन शहर के सवेरा सिनेमा हॉल परिषर में रविवार को आयोजित हुआ। इस दौरान सम्मेलन में दिल्ली से एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बर जी के साथ कई और राज्य के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित हुए।सम्मेलन का उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया। वही मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा की किसी भी पर्व त्योहार से लेकर शादी और किसी फंक्शन का माहौल बनाने में साउंड सिस्टम के संचालकों की भूमिका बेहद खास रहती है। जबकि राजनीतिक दल के बड़े आयोजन को भी सफल बनाने में साउंड सिस्टम संचलाको की भूमिका रही है। लेकिन जब पूरा देश महामरी की परेशानियों से गुजर रहा था, तो साउंड सिस्टम संचलाको ने समाज में अपनी भूमिका तय किया और जब जिसे जरूरत पड़ा, उसके लिए इस एसोसिएशन के सदस्यो ने उस जरूरत को पूरा करने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई। सम्मेलन के दौरान संगठन को और भी सशक्त बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया।
इस जिला सम्मेलन को सफल बनाने में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव,कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,रवि राम,संयोजक अजय शिवानी, संजय सिंह, नगर अध्यक्ष संजय ठाकुर ,छोटन राम,चेतन दास सहित प्रखंड अध्यक्ष बिनोद दास,रविंद्रर वर्मा,मेघलाल मंडल,मुश्ताक आलम,पप्पू अंसारी,अजित पाठक,अमर कुमार,अनिल कुमार, बिजेंद्र मंडल,जितेंद्र कुमार,हेमलाल महतो,आज़ाद अंसारी समेत कई पदाधिकारी लगे हुए थे।