मुख्यमंत्री के 22 अगस्त के पाटन दौरे की तैयारी के लिए प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित

मुख्यमंत्री को 22अगस्त के आगमन को लेकर पाटन प्रखंड कार्यलय सभागार मे बैठक!
पाटन (पलामू ): मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 21अगस्त को नहीं बल्कि अपरिहार्य कारणों से 22 अगस्त को निर्धारित किया गया है। जिसे लेकर पाटन प्रखंड कार्यलय के सभागार मे मंगलवार को
सभी प्रतिनियुक्त कोऑर्डिनेटर, पंचायत सचिव एवम JSLPS कर्मी( IPRP, CRP & CC) के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा के अध्यक्षता में बैठक एवं VC की गयी जिसमे आगामी 22 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन एवम कार्यक्रम पलामू जिला के चियांकी हवाई अड्डा पर निर्धारित है। जिसमे सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को निर्देश दिया गया कि माइयां सम्मान योजना एवम अबुआ आवास योजना एवम अन्य लाभुकों के साथ आज अनिवार्य रूप से बैठक कर कम से कम प्रति पंचायत से 200 लाभुकों को 22 अगस्त को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु तैयार करेंगे। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की वाहन की व्यवस्था जिला से की जा रही है। 22 अगस्त को प्रातः 7 बजे अपने अपने पंचायत पर निर्धारित स्थान से वाहन प्रस्थान करेगी। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं को स्वीकृति दी जानी है।