मेराल थाना के सामने 50 लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरण, SP दीपक पांडेय के निर्देशन में पुलिस की पहल

मेराल थाना गेट के सामने एन एच 75 पर रविवार को एसपी दीपक पांडेय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार एवं चिरंजीवी मंडल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं थाना प्रभारी बिष्णु कांत ने संयुक्त रूप से 50 लोगों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया । इस अवसर पर गढ़वा से नगर जाने वाले तथा नगर से गढ़वा की ओर जाने वाले बीना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वाले जरूरत मंद लोगों का मोटरसाइकिल रोक कर लड़कियों द्वारा हाथों में रखी बंधवाते हुए सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट उनके शर में पहनाया गया। उक्त सभी हेलमेट पर गढ़वा पुलिस का स्टीकर लगाया गया है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार एवं चिरंजीवी मंडल ने लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दिया। उन्होंने हेलमेट देते हुए लोगों को बताया कि बिना हेलमेट पहने हुए मोटरसाइकिल को नहीं चलाएं। प्राय: आए दिन सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट वाले लोगों के सर में चोट लगने के कारण प्राय: मौत हो जा रही है। जिससे वैसे व्यक्तियों का पूरा घर परिवार उजड़ जा रहा है। वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगावें ।ताकि आप सुरक्षित रहते हुए अपने घर को पहुंच सकेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें। जबकि शराब पीकर किसी भी परिस्थिति में वाहन को नहीं चलाएं। इस अवसर पर एसआई निरंजन पांडेय ,प्रेम प्रकाश पांडेय ,रवि कुमार, दीपक कुमार,एएसआई सर्वानंद महतो, उपेन्द्र सिंह,नितिश कुमार ,राजु कुमार दुबे, सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।