मेराल थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर रुद्राभिषेक और हवन के साथ शांति और सुख की कामना की गई

सावन माह के अंतिम सोमवारी को मेराल थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात रुद्राभिषेक व हवन आरती कर सुख शांति की कामना की गई। हवन पूजन के पश्चात महाभंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य पंडित दिनेश पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन तथा रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में थाना प्रभारी विष्णु कांत, आरक्षी राजू कुमार दुबे, मंदिर निर्माण समिति के पत्रकार बलराम शर्मा, संजय प्रसाद, हवलदार जितेंद्र रजक सहित कई अन्य लोग शामिल रहे। लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्राभिषेक व भंडारा किया गया ताकि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे और क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि आए। भंडारे का शुभारंभ समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता थाना प्रभारी विष्णु कांत आदि के द्वारा किया गया भंडारे में एसडीपीओ नीरज कुमार, डीएसपी चिरंजीव मंडल के साथ बड़ी संख्या में अतिथियों तथा आम लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।