पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर भुवनेश्वर दुबे मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में किया गया पौधारोपण

भुवनेश्वर दुबे मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
भुवनेश्वर दुबे मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के सहयोग से बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए।धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है।हमें प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। संतुलन बनाए रखने मे प्रकृति से सांमजस्य बनाकर चलना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आकाश कश्यप ,मुकेश तिवारी ,अभय कुमार, आलोक कुमार, श्वेता टोप्पो,ज्योति दुबे, पल्लवी कुमारी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।