मजदूर किसान महाविद्यालय में आइसा का यूनिट गठन संपन्न हुआ।

मजदूर किसान महाविद्यालय में आइसा का यूनिट गठन संपन्न हुआ।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसीऐशन आइसा ने मजदूर किसान इंटर कॉलेज में दूसरा यूनिट सम्मेलन किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ एवं जिला अध्यक्ष गुड्डू जी मौजूद थे।
सम्मेलन में निर्णय लिया हैं कि कॉलेज में छात्रों के सवालों पर संघर्ष तेज होगा। कॉलेज में धांधली और अवैध वसूली पर रोक लगाने,सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मिले इसके लिए आइसा हर समय आंदोलनरत रहेगा।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नई शिक्षा नीति से गरीब छात्र पढ़ाई से वंचित हो रहे है। लागतार फीस बढ़ने से आम छात्र शिक्षा से दूर होते जा रहे है। बेहतर शिक्षा गुणवतापूर्ण शिक्षा देने में सरकार विफल है। नीट जैसे दर्जनों परीक्षाओं में पेपर लीक, घोटाला का मामला लगातार समाने आ रहा है।NTA जैसे संस्थाओं पर छात्रों का भरोसा उठ गया है। फिर भी सरकार छात्रों के हित में कोई पहल नहीं कर रही है।आइसा सदस्यता अभियान में हजारों छात्र छात्राओं को जोड़कर प्रखंड सम्मेलन 1सितंबर को करेगी।
23 सदस्य यूनिट गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष जितेंद्र कुमार और सचिव सुमन कुमार रवि, उपाध्यक्ष यस राज,रविंदर कुमार, सह सचिव मिनत खातून, अवधेश कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार को बनाया गया । वहीं मौके पर मुकेश कुमार,प्रिंस,रंजन, प्रेम,पवन, विकाश,राहुल,सूरज, नीतीश,रौशन, तुषार, प्रिया रानी, साजिया प्रवीण, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।