जिला परिषद सदस्य डोली कुमारी ने डुमरिया आई में स्नान घाट और सौंदर्यकरण कार्य का किया शिलान्यास
जिला परिषद सदस्य डोली कुमारी के द्वारा डुमरिया अहरी में स्नान घाट और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया
गिरिडीह:- प्रखंड गिरिडीह के मोहनपुर पंचायत में आज जिला परिषद सदस्य डोली कुमारी के द्वारा डुमरिया अहरी में स्नान घाट और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया । योजना की लागत राशि 679100 रुपए है । जिला परिषद सदस्य श्रीमती डोली कुमारी ने कहा कि घाट और सौंदर्यीकरण कार्य हो जाने से यहां के लोग को लाभ मिलेगा और मोहनपुर पंचायत के विकास के सदन में लगातार आवाज उठाते रहेगी ।शिलान्यास कार्यकर्म में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य डोली कुमारी , भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार राय , रामेश्वर शर्मा , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बीरेंद्र राय , अजीत शर्मा ,चिरंजीवी पंडित, अर्जुन पंडित,गौतम राणा , घनश्याम पंडित , आकाश विश्वकर्मा , एवम कई ग्रामीण मौजूद थे ।
