राज्य के 7 लाख कर्मचारियों की सैलरी में होगा जबरदस्त इजाफा,

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सरकारी कर्मचारियों को राहत देते हुए कर्नाटक कैबिनेट ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों को 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का तोहफा दिया।
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया है और कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का रास्ता साफ कर दिया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा करेंगे।
सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा।
कर्नाटक मंत्रिमंडल ने सोमवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को एक अगस्त से लागू करने का फैसला किया। सरकार के इस फैसले से राज्य के सात लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। सरकार के इस फैसले से मूल वेतन में 27.5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। वहीं, सरकारी खजाने पर सालाना 17,440.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है।
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी
दरअसल, कर्नाटक सरकार के कर्मचारियों ने अगस्त में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था। इसके चलते सरकार पर वेतन बढ़ाने का दबाव था। इससे पहले कर्मचारियों को थोड़ी राहत देते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मार्च 2023 में अंतरिम आधार पर वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। अब सिद्धारमैया सरकार इसमें 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। सरकारी सूत्रों की मानें तो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत कर्मचारियों के मूल वेतन पर कुल 27.5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
7 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा