रांची// हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलायी। इस मौके पर चीफ जस्टिस के पूरे परिवार समेत सीएम कई जस्टिस और वरीय अधिवक्ता मौजूद थे।