वृक्ष लगाओ धरती बचाओ ” ग्रीन वाक्थों”

0

वृक्ष लगाओ धरती बचाओ ” ग्रीन वाक्थों”

गिरिडीह :-इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह पर्ल्स के द्वारा सत्र के पहले दिन पर्यावरण बचाने और पेड़ लगाने को ले कर ग्रीन वॉक-ए-थॉन निकली। वॉक-ए-थॉन गर्ल्स हाइ स्कूल पचम्बा से नर्वदा धाम के पास स्थित श्री प्रकाश बागेडिया के फैक्ट्री तक निकाली गई। वॉक-ए-थॉन के बाद 11 पेड़ लगाएं गए। क्लब इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह पर्ल्स के द्वारा आम, जामुन,नीम,कटहल आदि के पेड़ लगाए गए। वॉक-ए-थॉनके दौरान वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ जैसे बहुत सारे नारे लगाए गए। वॉक-ए-थॉन के बाद बच्चों में फल का जूस और सत्तू का सरबत बाटा गया।यह वॉक-ए-थॉन में क्लब की प्रेसिडेंट सृष्टि सोनम , एडिटर आयुषी मिश्रा , सृष्टि सिन्हा और कई अन्य मेंबर्स ,स्कूल की प्रिंसीपल शमा प्रवीण और गर्ल्स हाइ स्कूल पचम्बा की छात्राये और अन्य शिक्षक माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *