सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट तहत जिला स्तरीय फाइनल मै गिरिडीह स्टेडियम में खेला गया*

● सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट तहत जिला स्तरीय फाइनल मैच आज गिरिडीह स्टेडियम में खेला गया
नीतू कुमारी, गिरिडीह
गिरिडीह, :- सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट तहत जिला स्तरीय फाइनल मैच आज गिरिडीह स्टेडियम में खेला गया। अंडर 17 में बालिका बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय ने फाइनल मैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जबरदाहा को 3-0 से पराजित विजेता घोषित हुई। अंडर 17 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय टुकटुक फाइनल मैच में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पीर्तन को पेनल्टी शूटआउट में 43 से पराजित किया एवं विजेता घोषित हुआ। अंडर 15 बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय Yogitand, प्रखंड गिरिडीह ने फाइनल मैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय टुकटुको को फाइनल मैच में 4-0 से पराजित कर विजेता घोषित हुई। आज गिरिडीह स्टेडियम में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं खेल शिक्षकों के बीच एक मैत्री मैच भी खेला गया या मैच काफी रोमांचकारी रहा। मैत्री मैच में शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक में कप्तानी की श्री अभिनव कुमार द्वारा गोलकीपिंग किया गया।