पांकी के कोनवाई में 07 जुलाई को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

पांकी के कोनवाई में 07 जुलाई को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर……
मेदिनीनगर:- पलामू जिला के पांकी प्रखंड अंतर्गत कोनवाई हाईस्कूल के प्रांगण में अगामी 7 जूलाई 2024 को डाॅं० अनुप कुमार सिंह के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस शिविर में हजारों -हजार की संख्या में लोगों का इलाज किया जाएगा। वहीं शिविर आयोजित कर रहे डाॅ० अनुप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया यह शिविर का आयोजन समय सुबह 08 बजें से प्रारंभ होता हुआ,दोपहर के 2 बजें समाप्त कर दिया जाएगा।इस शिविर में बच्चों, नौजवान सहित बुढ़े का इलाज किया जाएगा। शिविर में डाॅ० अनुप कुमार सिंह के अलावे रौबिन कुमार सिंह, उज्जवल कुमार,साकेत कुमार सिंह अनेकों चिकित्सक इस शिविर में भागीदारी के रूप में रहेंगे।इस शिविर में सभी तरह के इलाज किया जाएगा।