पानी और बिजली के किल्लत का जिम्मेवार भाजपाइयों के दोहरे चरित्र को समझ चुकी है पलामू की जनता–रूचिर तिवारी

पानी और बिजली के किल्लत का जिम्मेवार भाजपाइयों के दोहरे चरित्र को समझ चुकी है पलामू की जनता–रूचिर तिवारी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने मेदनी नगर जिला मुख्यालय में भाजपाइयों के द्वारा पानी और बिजली देने के नाम पर किया जा रहा प्रदर्शन को हंसी का पत्र बताया। उन्होंने कहा कि देश में विगत 10 वर्षों से मोदी की सरकार है पिछले 5 वर्षों से भाजपा की रघुवर सरकार थी भाजपा के सांसद विधायक यहां तक की मेयर भी भाजपा के लेकिन पानी और बिजली की समस्या उस समय इन लोगों को नजर नहीं आई यह समस्या को जानबूझकर इन्होंने पूरा नहीं किया क्योंकि देश की मोदी सरकार अभी तक आम जनता से 2014 में किया गया एक भी वादा उदाहरण स्वरूप काला धन लाकर सबके खाता में 15 लाख डालने दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष नौकरी देने जैसे एक भी वादा पूरा नहीं किया इस प्रकार भाजपा की सरकार ने कहा था कि 2024 में हर घर में नल से पानी मिलेगा और 24 घंटा बिजली मिलेगी परंतु कम एक भी नहीं हुआ मंडल डैम से भी पानी देने का सपना अधूरा ही रह गया केवल 10 साल के कार्यकाल में भाजपाइयों ने आम जनता को दिग्भ्रमित कर ताली और थाली बजाने का काम किया, वही रघुवर सरकार ने हाथी उड़़वाया और आज जब चुनाव नजदीक आना है तो भाजपा के विधायक सांसद और भाजपा के नेता पानी और बिजली के लिए घड़ियाल आंसू बाहर हैं ऐसे झूठे भाजपाइयों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जानी चाहिए। जनता उनके इस दिखावे को बखूबी समझ रही है आने वाले झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड सहित पूरे पलामू जिला से इनको खदेड़ने का काम करेगी।