कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने उगला जहर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन दौरे के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था. इसको लेकर चीन पाकिस्तान ने बयान भी जारी किया था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और कहा था कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं। किसी भी देश को इस पर कमेंट करने का अधिकार नहीं हैं. इसके बाद से पाकिस्तान ने लगातार भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे को लेकर फिर से जहर उगला रहा है. अब पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि यह एक स्थापित तथ्य है कि जम्मू और कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र हैं. यह विवाद 7 दशकों से से यूएन के एजेंडे में है.