41 हवाईअड्डों पर बम है…’, ईमेल ने उड़ा दी पुलिस की नींद; धमकी भरे मैसेज की क्या है सच्चाई?

41 हवाईअड्डों पर बम है…’, ईमेल ने उड़ा दी पुलिस की नींद; धमकी भरे मैसेज की क्या है सच्चाई? देश भर में 41 हवाईअड्डों पर धमकी वाले ईमेल भेजे गए थे। जिनके बारे में बाद में पता चला कि ये सभी ईमेल फर्जी थे हालांकि इस घटना के बाद से सभी सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। जीमेल अकाउंट से एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था। अब आपको बताते हैं ये धमकी भरे ईमेल पुलिस के पास कैसे पहुंचे।