पुलिस का साथ पिता-पुत्र को पड़ा महंगा, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

पुलिस का साथ पिता-पुत्र को पड़ा महंगा, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत
चतरा : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही नक्सलियों ने दी बड़ी दस्तक, उग्रवादियों के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले पिता-पुत्र की हत्या कर पुलिस को पेश कर दी खुली चुनौती। पुलिस का साथ देने की जान देकर चुकानी पड़ी कीमत। कुंदा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित हिंदियाकला गांव की घटना। हथियारबंद नक्सलियों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर उतारा मौत के घाट। कुछ दिन पूर्व पिता-पुत्र ने एक नक्सली को पकड़कर हथियार के साथ किया था पुलिस के हवाले। प्रतिशोध में नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम। पुलिस को दी गई घटना की सूचना, घटनास्थल पर सुरक्षा बल रवाना। विलुप्त प्राय बिरहोर परिवार के बताए जा रहे मृतक पिता-पुत्र। मामले में पुलिस अधिकारियों का आया बयान, कहा हत्या की ग्रामीणों से मिली है सूचना। थाना प्रभारी को अग्रतर कार्रवाई का दिया गया है निर्देश। घटना में संलिप्त नक्सलियों का किया जा रहा घेराबंदी, होगी सख्त कार्रवाई।