बाल संसद के प्रधानमंत्री चंचल कुमारी ने नवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में किया टॉप

पाटन(पलामू) प्रखंड अंतर्गत सत्रोनत सिक्की कला उच्च विद्यालय के नवीं कक्षा के छात्रा सह बाल संसद के प्रधानमंत्री चंचल कुमारी ने नवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन से पास होने पर स्कूल के प्रधायनाचार्य रामसुन्दर कुजूर, मेराल पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, पाटन प्रखंड के मास्टर ट्रेनर भोलानाथ विश्वकर्मा क्लास शिक्षक सुधीर रॉय ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया वहीं चुनाव कराने गए स्कूल के शिक्षक संजय कुमार सिंह ने मतदान केंद्र से छात्रा चंचल को बधाई संदेश भेजा है!
छात्रा चंचल कुमारी मुख्य्मंत्री मेधा छात्रवृति योजना के तहत चयनित हुई है छात्रा चंचल कुमारी ने बताया कि साईकिल योजना का डेमो चेक प्रदान किया गया था लेकिन अभी तक खाते में पैसा नहीं मिला सावित्री बाई फुले योजना छात्रवृति का भी पैसा अभी तक नहीं मिला स्कूल में बेंच डेस्क के साथ चारदीवारी, शौचालय भी नहीं है छात्र छात्राएं के साथ शिक्षक और शिक्षिकाए को भी काफी परेशानी होती है
छात्रा चंचल कुमारी ने उपाउक्त महोदय से मांग किया है कि साईकिल योजना, मुखायमंत्री मेधा छात्रवृति योजना, सावित्री बाई फुले योजना, का पैसा स्कूल के सभी छात्र छात्राएं को छात्रवृति समय पर देने स्कूल में बेंच डेस्क चारदीवारी शौचालय निर्माण कराई जाए!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाटन प्रखंड के सहायक अध्यापक संघ के उपाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा शिक्षक अरविन्द कुमार,राजकुमारी,वीना, आशा,बबिता, विकाश मेहता उपस्थित थे!