चतरा लोक सभा में आम जनता की आवाज है K N त्रिपाठी =रुद्र शुक्ला

चतरा लोक सभा में आम जनता की आवाज है K N त्रिपाठी =रुद्र शुक्ला
पांकी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस नेता रुद्र शुक्ला ने चतरा लोक सभा के इंडिया गटबंधन के सासंद प्रत्याशी आदरणीय के एन त्रिपाठी के लिए पूरे पांकी विधान सभा के विभिन्न गावो और पंचायतों का दौरा कर आम जनता से कांग्रेस पार्टी और के एन त्रिपाठी को भरी मत देकर विजई बनाने का आम जनता से आग्रह किया आम जनता ने कांग्रेस पार्टी पर अपना विश्वास जताते हुए अस्वस्थ कराया की इस बार कांग्रेस पार्टी के सांसद के रूप में श्री के एन त्रिपाठी जी को ही अपना मत देंगे ।।
साथ युवा नेता ने कहा कि चतरा लोक सभा में भाजपा के सासंद 10 साल रहे पर चतरा लोक सभा सहित पूरे पांकी विधान सभा में कही भी विकास धरती पर नही उतरा आम जनता भी इस बात को कह रही है की पूर्व के सांसद का विकास दूर दूर तक कही नजर नही आ रहा है और जब उनका भारी विरोध होने लगा तो प्रत्याशी बदल दिया पर चतरा लोक सभा की जनता इनको भी भली भाती जानती है भाजपा अपने झूठे वादे और जुमले से जनता को ठगना चाहते है ।।
पर चतरा लोक सभा की जनता बिल्कुल सजग है
चतरा लोक सभा की जनता ने ठाना है के एन त्रिपाठी को सांसद बनाना है और जुमले बाजो को धोखे बाजों को भगाना है ।।