मौसम तापमान के साथ ही गढ़वा जिला में चुनावी गर्मी भी हुई तेज
गढ़वा:-मौसम तापमान के साथ ही गढ़वा जिला में चुनावी गर्मी भी तेज होने लगा है। गांव का क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र सभी स्थानों के चाय दूकान और पान दूकान राजनीतिक रणनीति चर्चाओं का दूकान बनते जा रहा है। एनडीए से जुड़े नेता गण हो या इंडिया गठबंधन के नेता चाय दूकान पर चाय की चुस्की लेते हुए और पान दूकान पर पान का बीड़ा मूंह में दबा कर अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने का समीकरण बनाते और समझाते मिलने लगे हैं।
