भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत ,
स्कॉर्पियो में गाड़ी के ड्राइवर समेत कुल 9 लोग सवार थे. बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र से श्रीमदपुर जा रही थी. इसी दौरान एनएच 80 पर घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के पास छर्री लदा ट्रक (हाइवा) स्कॉर्पियो पर पलट गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. पल भर में खुशी का माहौल मातम में पसर गया.