कोडरमा जिला के डोमचांच के ग्रामीणों के साथ भाजपाइयों ने की बैठक

कोडरमा जिला के डोमचांच ग्रामीण, मंडल में ढोड़ाकोला, पारहों , जानपुर पंचायत में भाजपा जिला अध्यक्ष अनुप जोशी ने बुथ अध्यक्ष , संयोजक सह संयोजक कि बैठक किया। बैठक में केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने को लेकर संघन दौरा किया। अनूप जोशी ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि आप अपने बुथो में पन्ना प्रमुख बनाए। पन्ना में 60 वोटर होते हैं। जिसमें 10 ,12 घरों की संख्या होती है आपको उनसे ही सम्पर्क कर मोदी जी के द्वारा जनता के हितों के लिए किए गए कार्यों को बताना है और मोदी जी प्रणाम सन्देश घर घर तक पहुंचाना है।मेरा बुथ सबसे मजबूत के तहत कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मण्डल प्रभारी प्रभाकर लाल रावत, संजय मेहता, राजकुमार मुर्मू, महेश वर्मा, परिजात सिंह, निमेश सिंह, रंजन राय, आदित्य वर्णवाल, सीतो सिंह, सुजीत राणा, सूरज मेहता, भोला तुरी, धीरज कुमार, सार्जन सिंह, बबलू मुर्मू, बुंदो सिंह, राकेश सिंह,टुकलाल यादव, द्वारिका यादव, त्रिवेणी यादव, संजय साव, किशोर यादव, राजू यादव, पंकज साव, सुरेश यादव, कैलाश यादव, सुजीत यादव, सुधीर साव, शिवशंकर ठाकुर, रतन कुमार, रिंकू कुमार, कृष्णा कुमार, निरंजन आनन्द, कृष्णा पंडित, रामदेव राणा, मथुरा पंडित, हिमेश राणा, चंद्रिका सिंह, विकास कुमार,
आदि उपस्थित थे।