नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोश
नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोश।
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका कसमार पंचायत अंतर्गत कसमार टोला झाबर रहमानी में करीब 6 महीने से पानी टंकी बंद है जब की कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जलमीनार तो लगाया गया है लेकिन जल मीनार में पानी आ ही नहीं रहा है ठेकेदार पर कई संगीन आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जैसे तैसे पाइप को लगाकर जल मीनार खड़ा कर दी गई है लेकिन अभी तक किसी के घरों में नहीं पहुंच पा रहा है पानी जबकि पंचायत के मुखिया को हम लोगों ने इसकी सूचना कई बार दे चुके हैं
इस बाबत पंचायत के मुखिया पति अरविंद कुमार ने कहा कि ठेकेदार अपने से मनमानी काम कर पैसे की निकासी कर बंदर बांट कर लिया है मुखिया पति अरविंद गुप्ता ने यह भी कहा कि ठेकेदार आजाद सिंह जो की डाल्टनगंज के रहने वाले हैं इतना घटिया काम कर यहां से नल जल योजना में लापरवाही करते हुए पैसे की निकासी कर ली है आगे मुखिया पति अरविंद गुप्ता ने कहा कि 10 मार्च पंचायत अंतर्गत कसमार गांव में ठेकेदार आजाद सिंह के द्वारा गरीब 9 जलमिनर टंकी लगाया गया है जो सारे के सारे बेकार हैं। जबकि पानी टंकी में लकड़ी के बने सीढी से ग्रामीण इस्तेमाल कर रहे हैं जो कभी भी बड़े घटना को अंजाम दे सकता है तथा जितने भी बोरिंग में बोर किया गया है वह सारे बेकार हैं यह जांच का विषय है
गौर करने की बात है कि बिना मुखिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के रहते हुए ठेकेदार पैसे की निकासी कैसे कर लिये ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बोरिंग में जो भी पाइप लगा हुआ है वह घटिया की किस्म का पाइप लगाया गया है एक भी बोरिंग में पानी नहीं निकल पाया है।
