सीपीआई के लोकसभा प्रत्याशी अभय कुमार भूइंया ने किया जनसंपर्क अभियान–रूचिर तिवारी

सीपीआई के लोकसभा प्रत्याशी अभय कुमार भूइंया ने किया जनसंपर्क अभियान–रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू लोकसभा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अभय कुमार भूइंया ने पलामू जिला बार एसोसिएशन में सर्वप्रथम अधिवक्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान एवं मुलाकात किया अभियान के क्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपात सिंह ने माला पहनकर अभय कुमार भूइंया को स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। भाकपा जिला सचिव श्री रुचिर तिवारी ने कहा कि दो बार के पलामू सांसद बीडी राम से जनता उब चुकी है विकास के एक भी काम इन्होंने पलामू में नहीं किया बल्कि पलामू के भोली भाली जनता के टैक्स के पैसा से स्वयं मालामाल होकर अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया ऐसी स्थिति में पलामू की जनता बाहरी उम्मीदवार बीडी राम को हराकर बक्सर भेजेगा एवं पलामू के बेटा अभय कुमार भूइंया को भारी मत से जीताने का काम करेगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सोशन मुक्त समाज के स्थापना के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते हुए गरीब मजदूर एवं मध्यम क्लास का प्रतिनिधित्व करते रहा है और उन्हीं की विकास की बात करते रही है आज जरूरत है इसको समझने की और समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे इसकी गारंटी के लिए सीपीआई के प्रत्याशी का समर्थन करें। मौके पर जनसंपर्क अभियान में नगर सचिव सुरेश ठाकुर, अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी, प्रभु कुमार शर्मा, रविंद्र पासवान, सोहेल अख्तर योगेन्द्र सिंह, श्रद्धानंद तिवारी, प्रदीप नारायण सिंह, मृत्युंजय तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, अजेश चौहान,बिनोद राम शहीद कई लोग जनसंपर्क अभियान में साथ थे।