आयुक्त ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण , आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा

0
dd52c40b-196b-48a6-a703-11f4e6108c05

आयुक्त ने मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण, आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा

मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करने लातेहार एवं मनिका पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त

पलामू प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दृष्टिगत दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन करने आज लातेहार पहुंचे। आयुक्त ने 73 मनिका एवं 74 लातेहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा इनके निबंधन, मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों की संरचना, मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलेंटियर का सहयोग लेने तथा मतदान केन्द्रों पर सुलभ शौचालय, पेयजल, चिकित्सा किट आदि बुनियादी सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया। भ्रमण के दौरान लातेहार एवं मनिका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कुछ मतदान केन्द्रों के मतदान कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। वहीं मतदान कक्ष का दरवाजा-खिड़की, पंखा को ठीक कराने, मतदान कक्ष में अंदर फर्श एवं छत की मामूली टूट एवं समय रहते दुरुस्त कराने का निदेश दिया। मतदान केन्द्रों पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था रखने की निदेश दिया। उन्होंने पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं रनिंग वाटर की समुचित व्यवस्था करते हुए शौचालय को क्रियाशील बनाने एवं ब्लीचिंग पाउडर डालकर उसे स्वच्छ रखने तथा शौचालय को इंगित प्रोपर संकेतक/साइनेज लगाने का निदेश दिया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों से लातेहार नगर पंचायत के पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कराते हुए उनके क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों के शौचालय एवं अन्य अपशिष्टों को हटवाते हुए स्वच्छ रखने का निदेश दिया।

आयुक्त के भ्रमण के दौरान आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, लातेहार की उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, मनिका के अंचल अधिकारी संतोष शुक्ला एवं संबंधित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ आदि उपस्थित थे।

73 मनिका विधानसभा के इन मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने लातेहार जिले के 73 मनिका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्र संख्या 111 राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय, मनिका, मतदान केन्द्र संख्या 113 एवं 114 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मतदान केन्द्र संख्या 164 राजकीय मध्य विद्यालय सिंजो, मतदान केंद्र संख्या 177 एवं 178 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय होटवाग एवं मतदान केंद्र संख्या 179 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डुड़ंगीकला का भ्रमण किया।

लातेहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

आयुक्त ने 74 लातेहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 183 राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उदयपुरा, मतदान केन्द्र संख्या 194 राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनडीह, मतदान केन्द्र संख्या 199 एवं 200 राजकीयकृत मध्य विद्यालय लातेहार बाजार, मतदान केंद्र संख्या 211 एवं 212 उत्क्रमित उच्च विद्यालय करकट का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं का आकलन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
production agency toronto Sesli Sohbet diyarbakır escort beylikdüzü escort sonbahis Çerkezköy escort trabzon escort imajbet imajbet giriş imajbet güncel giriş extrabet extrabet giriş extrabet güncel giriş imajbet imajbet giriş hatay escort slot siteleri deneme bonusu veren siteler Bursa Escort Mersin Escort Mersin Escort pendik korsan taksi Mersin Escort Eskişehir escort bahiscasino bahiscasino giriş Eskişehir escort Mersin Escort Eskişehir Escort Mersin Escort Kemer Escort Çeşme Escort istanbul eskişehir arası nakliyat istanbul bursa ambar Milas Escort