कार के धक्के से छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया रोड जाम.

कार के धक्के से छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया रोड जाम.
बालूमाथ. रांची चतरा रोड एनएच 22 पर हराफू मोड़ के पास बुधवार को कार के धक्के से हुए छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने आज रांची चतरा रोड को जाम कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण उचित मुआवजा 10 लख रुपए नौकरी नो इंट्री की मांग किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन लगातार दुर्घटना घट रही है अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है पर विभाग के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया. वही जाम लगभग 3 घंटे लग रहा.मुआवजा पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर 10 हजार रुपये दिया कर्मचारी दयालु केरकेटा 5000 हजार रुपये दिया। चेताग मुखिया भगवती कुमारी के पति रामबृक्ष उराँव 5000 हजार रुपये दिया.मकईयाटॉड पिकेट प्रभारी राम जी ठाकुर और कर्मचारी के द्वारा जाम हटा लिया गया।