पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ के सलगस में हुई भीषण सड़क दुर्घटना, दो की हुई मौत दो गंभीर

पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ के सलगस में हुई भीषण सड़क दुर्घटना, दो की हुई मौत दो गंभीर
पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ के सलगस में शनिवार की दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें सगालीम पंचायत के परसिया गांव निवासी दो युवकों की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरो मोटरसाइकिल पर सवार होकर सभी युवक पांकी से मेदनीनगर की ओर जा रहे थे इसी बीच तीव्र गति के करण तीखे मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी जिससे यह दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में परसिया गांव निवासी सुधीर पासवान के पुत्र लाल सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीनों गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज हेतु सगालीम एवं पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने परसिया गांव के रामलाल भुईया के पुत्र छोटू कुमार की मौत की भी पुष्टि कर दी, वहीं गंभीर रूप से घायल परासिया गांव निवासी मुकेश पासवान के पुत्र पिंटू कुमार एवं अरविंद प्रजापति के पुत्र दीपक कुमार को बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया।
इधर घटना की जानकारी होने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक को बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।