आंगनबाड़ी केंद्र में 5 दिनों तक खाना तथा पोषाहार बंद ,जांच में पहुंचे पंचायत के मुखिया
40 वर्षीय पत्नी का पति ने डंडे से मार कर किया हत्या पुलिस कर रही है मामले की छानबीन।
पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा टू पंचायत के चिड़ि खुर्द गांव के बलथरवा टोला में विनोद भुईंया उर्फ वृंदा भुईंया ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी रिबदीती देवी उर्फ पारो देवी को लाठी डांटे से मार कर हत्या कर दी जानकारी के अनुसार विनोद भुईंया उर्फ वृंदा भुईया नशे की हालत में अपनी पत्नी को डंडे से मार कर घर में ही हत्या कर दी जबकि यह घटना कल मंगलवार बीती रात की बतलाई जा रही है मौत का मुख्य कारण का तो पता अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सुबह में सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग तथा पंचायत के मुखिया सुजीत राम उप मुखिया संजय राम पंचायत समिति सहित कई लोगों ने पहुंचकर थाना को फोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही तरहसी थाना प्रभारी तथा कसमार पिकेट की पुलिस दल बल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मेदनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
