शुभम कुमार दुबे बने अध्यक्ष ||

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्राम झूरा के युवाओं के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सहमति से सनातनी हिंदू शुभम कुमार दुबे को अध्यक्ष बनाया गया। श्री दुबे के द्वारा यह बताया गया की अयोध्या में रामलला प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में काफी उत्साह है। इसलिए हमारे कमेटी के युवाओं ने यह निर्णय लिया है कि अपने आदर्श पंचायत मधेया के सभी ग्रामों में बाबा के बुलडोजर के साथ हजारों के संख्या में श्रीराम भक्त जुलूस यात्रा में शामिल होंगे।इस दिन को जुलूस यात्रा के साथ ऐतिहासिक और गौरव वाला दिन बड़े उत्साह के साथ मनाएंगे।