22 जनवरी को अखंड राष्ट्रीय हिन्दु सेना निकालेगी भव्य रामदरबार की झांकी ||
मेराल। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित श्रीराम उत्सव सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर मेराल में भी दीपोत्सव, झांकी, रैली, भजन कीर्तन, आयोजित करने के लिए मां शायर देवी धाम संचालन समिति की बैठक संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत तथा सचिव कृष्ण प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में लोगों ने सर्वसम्मति से आगामी 22 जनवरी को मां शायर देवी धाम प्रांगण में अयोध्या मे आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव दिखलाने, मंदिर परिसर से झांकी निकालने, दीपोत्सव में 551 दीप जलाने, संध्या काल में भजन कीर्तन आयोजित करने तथा बजरंग दल के युवाओं द्वारा झांकी के साथ बाइक रैली निकालने तथा भंडारा करने का निर्णय लिया गया।लोगों ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम लोग के जीवन काल में राम मंदिर का निर्माण भी हुआ तथा भगवान श्रीराम को टेंट से निकाल कर उनके महलनुमा मंदिर में स्थापित किया जा रहा है। संजय भगत ने कहा कि 5 सौ वर्ष के इंतजार के बाद सनातन धर्मावलंबियों का सपना पूरा हुआ। इस उपलब्धि के लिए हम लोग के पूर्वज तथा कई पीढ़ी के लोग संघर्ष करते हुए दिवंगत भी हो गए। मेराल के अलावे लातदाग हासनदाग करकोमा सहित कई गांवों में अखंड, भजन कीर्तन, झांकी, रैली ,दीपोत्सव आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। बैठक में शामिल लोगों ने श्रद्धालु तथा भक्तजनों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। बैठक में मुखिया राम सागर महतो प्रेमचंद प्रसाद अजय प्रसाद गुप्ता मोतीचंद प्रसाद अशोक राम संदीप कुमार रामप्रीत ठाकुर दशरथ प्रसाद विनोद प्रसाद महेंद्र प्रसाद विजय प्रसाद कुलदीप बियार मनोज जायसवाल अरविंद महतो रविंद्र प्रसाद तालो सोनी वीरेंद्र प्रसाद प्रमोद महाजन सुरेश शाह अरविंद सिंह, अंबिका यादव राजेंद्र शाह राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।
