सिटी बजाओ उपाथिति बढ़ाओ अभियान की हुई शुरुआत

सिटी बजाओ उपाथिति बढ़ाओ अभियान के तहत राजकीयकृत सत्रोनत उच्च विद्यालय सिक्की कला मे निकाली गई रैली
पाटन प्रखंड अंतर्गत स्थित राजकीयकृत सतरोनत उच्च विद्यालय सिक्की कला में दिनांक 11/01/24 को झारखण्ड शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सिटी बजाओ उपस्थिती बढ़ाओ अभियान की शुरुआत मेराल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्रीमति मंजू देवी प्रधानाध्यापक रामसुंदर कुजूर विधालय के बाल सांसद के प्रधानमंत्री चंचल कुमारी विधालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह के उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर विधालय परिसर से रैली निकाली गई रैली का नेतृत्व खुद पंचायत समिति सदस्य श्रीमति मंजू देवी द्वारा किया गया रैली मे लगभग 500 छात्र छात्राएं शामिल थे रैली स्कूल परिसर से निकाल कर सिक्की कला पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुनः विधालय परिसर में पहुंची!
पंचायत समिति सदस्य श्रीमति मंजू देवी ने कही की सरकार की बहुत अच्छी प्लानिंग हैं इस अभियान से छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक के बीच जागरूकता बढ़ेगी अभिभावक अपने अपने बच्चों को समय पर स्कूल भेजें बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है सभी छात्र छात्राएं पुरी लगन मेहनत के साथ पढ़ाई करे और अपने स्कूल माता पिता और अपने समाज की नाम रौशन करे शिक्षा के बिना कोई कार्य सफल नहीं हो स वीकता है शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो जितना पियेगा उतना ही दहाड़ेगा!
इस अभियान में शिक्षक विजय विश्वकर्मा,अरबिंद कुमार ,संजय कुमार सिंह ,राजकुमारी, पुनीत सर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाए शामिल थे!