पूरा पलामू जिला “पूजित अक्षत कलश” की पूजा अर्चना और शोभायात्रा से राम मय हुआ — विहिप पलामू

पूरा पलामू जिला “पूजित अक्षत कलश” की पूजा अर्चना और शोभायात्रा से राम मय हुआ : विहिप पलामू।
अयोध्या राम जन्म भूमि मंदिर से प्राप्त पूजित अक्षत का एक कलश आज हॉस्पिटल चौक, शनि मंदिर में, दूसरा अष्टभुजी मंदिर जी एल ए कॉलेज गेट में, और तीसरा हरिहर नाथ मंदिर, बारालोटा में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा गया। एक अन्य कलश जो अभी रेड़मा रांची रोड ठाकुर बाड़ी मंदिर में रखा हुआ है, उसे आज शाम किसी दूसरे मंदिर में स्थांतरित किया जाएगा। इन सभी अक्षत कलश को एक मंदिर से दूसरे मंदिर में समारोह पूर्वक और गाजे बाजे के साथ ले जाया गया।
उधर विश्रामपुर के रेहला, सिगसिगी, सतबरवा लेसलीगंज, तरहसी, नवा बाजार, हरी नगर, चैनपुर, पांकी और अन्य कई प्रखंडों, पंचायतों और विभिन्न गांवों में भी कलश के साथ बड़ी संख्या में शोभा यात्राएं निकाले जाने और भव्य पूजा अर्चना और भजन कीर्तन इत्यादि की सूचना लगातार आ रही है।
इन सभी कार्यक्रमों में विश्व हिंदू परिषद के पलामू जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद, जिला बलो पासना प्रमुख विकास कश्यप, सुरेश वर्मा, समाज सेवी संतोष तिवारी, कोमल कुमार अंकू, सुरक्षा प्रमुख नवेंदु त्रिपाठी, दीपक सिंह, दिलीप गिरी, रवि तिवारी, राजू सिन्हा, बबलू दुबे, अविनाश राजा, घनश्याम तिवारी शांडिल्य, प्रभात दुबे, बृजमोहन पाण्डेय, लक्ष्मण प्रसाद, अर्पणा कुमारी, पार्वती देवी, दीपांजलि गुप्ता, चन्द्र देवी देवी, विश्वनाथ गुप्ता, शंभू पासवान, रामचंद्र अग्रवाल, आंनद गिरी, अंकित गुप्ता, पूनम देवी, सुमन देवी, अनीता चौबे, सोनी गुप्ता, अंजू देवी, अरुण गुप्ता, विनय शर्मा, रोशन खन्ना, मनीष, ऋषि वर्मा, अंशु वर्मा, संजय वर्मन, रमाशंकर प्रसाद, रवि तिवारी, राकेश सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, धनंजय दुबे उर्फ कुलबुल, टुनू जी, संतोष शर्मा, मुन्ना सिंह, दिलीप पोद्दार, प्रेमचंद ठाकुर, चंद्रशेखर शर्मा, लाल बिहारी शर्मा, विपुल शर्मा, निशांत कुमार, सहित काफी संख्या में राम भक्त पुरुष और महिलाओं की सहभागिता रही।