आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ पाकर छात्राओं में उत्साह
बकोरिया, (पलामू)
आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ पाकर छात्राओं में उत्साह
“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सतबरवा प्रखंड के बकोरिया पंचायत भवन परिसर में लगे शिविर में आज दर्जनों छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिला। साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को 4500-4500 रूपये का चेक पाकर छात्राओं में काफी उत्साह था। नवीं कक्षा में अध्ययन कर रही इन छात्राओं ने बताया कि नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ से अब उन्हें स्कूल जाने में काफी सहूलियत होगी। छात्राओं ने राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से उन्हें इस योजना का लाभ उनके घर तक मिल रहा है। डिंपल कुमारी, बबिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी सहित कई अन्य छात्राओं को सतबरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय, सतबरवा सीओ, बकोरिया की मुखिया समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को चेक सौंपा। चेक की राशि मिलते ही छात्राओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया है।
