हाथी के हमले से एक महिला की मौत व एक लड़की घायल

हाथी के हमले से एक महिला की मौत व एक लड़की घायल
रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के भौंवरी गांव में हाथी के हमले से एक महिला की मौत वही एक लड़की हुई घायल । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे जंगली हाथी के द्वारा महिला ममता देवी को उठाकर पटक दिया एवं अपने पैर से दबा कर उसे मार दिया वही एक लड़की को भी उठाकर पटका जिससे वह लड़की घायल हो गई है जिससे ग्रामीण आक्रोश में शासन प्रशासन को भला बुरा कह रहे हैं इस संबंध में बताते चले की हाथी के उत्पात से भौंवरी गांव के ग्रामीण काफी परेशान है आए दिन किसी का घर गिरा दे रहे हैं घर में रखा अनाज खा जा रहे हैं और आज रात्रि में एक महिला को पटक कर मार देने से गांव के ग्रामीण काफी आकोर्षित दिख रहे हैं इस संबंध में वन विभाग के प्रभारी वनपाल राजु पांडे ने बतलाया कि यह घटना हाथी के पटक कर मारने एवं पैर से दबाकर मरने से मौत हुई है जिसकी विभागीय प्रक्रिया करते हुए मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के साथ इनहे लाभ दिया जाएगा मौके पर मुखिया पति शंभू गुप्ता एवं गांव के ग्रामीण मौके उपस्थित थे