आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का दिखने लगा सकारात्मक असर

आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का दिखने लगा सकारात्मक असर
कई दिनों से पेंशन हेतु चक्कर लगा रहे थे पति-पत्नी,शिविर में ऑन स्पॉट पेंशन हुआ निर्गत
आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचयातों,नगर पंचायत व नगर निगम क्षेत्र में शिविर लगाकर विभिन्न योजनाओं से जुड़े लोगों के आवेदन लिए जा रहे हैं.वहीं कई लोगों का शिविर में ही ऑन स्पॉट पेंशन सहित कई कार्य निपटाये जा रहें है. किसी का आधार तो किसी को कंबल वितरण किया जा रहा है जिसे देख कर ये कहा जा सकता है कि लोगों का काम उनके घर पर ही किया जा रहा है.
बइठल-बइठल हमको काम होगया,यह बहुत खुशी की बात है,सरकार को धन्यवाद:वकील राम
ढेर दिन से परेशान हली,आज हमीन दुनों के पेंशन घरे भीर बन गइल:नारायण यादव
मंगलवार को छतरपुर नगर पंचायत के वार्ड 14 में शिविर का आयोजन किया गया था.इसी शिविर में वकील राम अपनी पत्नी चांदो देवी संग वृद्धा पेंशन का फॉर्म प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज से पहिले न जाने कय बार कहां-कहां दौड़ के फॉर्मवा भर ली लेकिन कहीनो पैसा नहीं आइल.इहो शिविर के बड़ी हाला सुनके इहाँ भी आवेदन देली इहे सोचकर कि ई घर भीर फॉर्म देवेला बा.बड़ी खुशी होईल कि हमीन दुनों बेकत के एक साथे शिविरवा में बइठल-बइठल सीधे पेंशन के कागज मिल गइल.यह बहुत खुशी की बात है सरकार को धन्यवाद.इसी तरह नारायण यादव के साथ उनकी पत्नी अनरवा देवी का भी पेंशन ऑन स्पॉट स्वीकृत किया गया इनके अलावे शिवपूजन साव व नंदलाल राम का भी पेंशन ऑन स्पॉट ही बनाया गया.इसके अतिरिक्त शिविर में 18 बर्थ सर्टिफिकेट,31 मृत्यु प्रमाण पत्र व 40 बच्चों के बीच स्कूली पोशाक का वितरण भी किया गया.वहीं कई स्थानीय जरूरतमंद वृद्धि व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण भी किया गया.मौके पर छतरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता रवि कुमार,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो,सीओ नित्यानंद प्रसाद, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष चंदन सिंह,समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.