बिजली विभाग के जेई का तबादला, समारोहपूर्वक दी विदाई, धनंजय प्रसाद का किया स्वागत

बिजली विभाग के जेई का तबादला, समारोहपूर्वक दी विदाई, धनंजय प्रसाद का किया स्वागत
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार के स्थानांतरण के बाद उनके सम्मान में बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने की। इस दौरान कार्यपालक अभियंता सुमन कुमार दुबे, सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार सहित अन्य बिजली कर्मियों ने जेई गुणवंत कुमार को बुके देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया तथा अंगवस्त्र भेंट किया गया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति कार्यपालक अभियंता सुमन कुमार दुबे ने निवर्तमान जेई गुणवंत कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की मृदुभाषी और बिजली कामगारों से बेहतर समन्वय बनाकर ससमय कार्यों का निष्पादन करते थे। उनका यहां का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के नौकरी में तबादला एवं सेवानिवृत्त एक निर्धारित प्रक्रिया है। पद संभालने के बाद जेई गुणवंत कुमार ने पूरी ईमानदारी से यहां की समस्याओं को समझा। उसके निराकरण के लिए सार्थक पहल की। उनके लगन से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की दशा में अभूतपूर्व बदलाव नजर आया। यहां से तबादले के बाद वे अपनी सेवा पलामू जिले के छतरपुर में देंगे। उन्होंने श्री बंशीधर राधा कृष्ण जी से उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
विदाई समारोह के संबोधन में निवर्तमान जेई गुणवंत कुमार ने भावुक होकर अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारीयों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के लोग हमारे दिल में हैं। श्री बंशीधर नगर जैसे जगह में कार्य कर अपने आप में एक अलग अनुभव प्राप्त हुआ। भगवान श्री कृष्ण की नगरी में रहकर सेवा करना सौभाग्य की बात है। इधर नए कनीय विद्युत अभियंता धनंजय प्रसाद का स्वागत किया गया।
विदाई समारोह में अमल राय, अशोक मेहता, अमित सिंह, संजीव कुमार, विनोद कुमार, प्रेम मेहता, लक्ष्मी नारायण, नईम अंसारी, राजू कुमार, संजीव कुमार, शत्रुघ्न पांडे, गुलजार अंसारी, विकास कुमार, अमित कुमार सहित बिजली विभाग के कर्मी मौजूद थे।