भूपेंद्र सुपर मार्केट के बैनर तले डायरेक्टर सह डाल्टनगंज विधानसभा भावी विधायक प्रत्याशी
भूपेंद्र सुपर मार्केट के बैनर तले डायरेक्टर सह डाल्टनगंज विधानसभा भावी विधायक प्रत्याशी
भूपेंद्र चौधरी जी की अध्यक्षता में संपूर्ण डाल्टनगंज क्षेत्र76 विधानसभा में 2रु पर kg के दर से राशन वितरण कार्यक्रम 90 दिन की यात्रा शुभारंभ कर दिए गए हैं
श्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि दर्जनों बैंक एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से टाइप कर एवम कंपनियों के सहारे घर-घर में लैपटॉप एवम सिलाई मसीन वितरण स्वरोजगार से जोड़ने हेतु महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 50000 महिलाओं को दिया जाना
कंपनी सुनिश्चित किया है
आगे भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि
यह जो राशन वितरण किया जा रहा है ₹2 के प्रति दर के हिसाब से वह
भूपेंद्र सुपर मार्केट कंपनी के द्वारा एक सहयोग के रूप में दिया जाएगा
वही इस 90 दिन की यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिख रहे हैं पूर्व सांसद पलामू कामेश्वर बैठा जी जो इस यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं
वहीं मुख्य अतिथि कामेश्वर बैठा
पूर्व में भी भूपेंद्र चौधरी के द्वारा 14000 सिलाई मशीन मां बहनों के बीच में वितरण किया गया था लेकिन किसी कारण बस उसे बीच में रख दिया गया था और आज पुणे वितरण किया जा रहा है जो एक सिस्टम के तहत है
वहीं व्सिस्ट अतिथि गढ़वा पूर्व विधायक प्रत्यासी
मनदीप मलाह
देश में कंपनियों के सहारे से ही रोजगार दिया जा सकता है इसलिए भूपेंद्र सुपरमार्केट कंपनी से जुड़े और रोजगार को अपना और योजना के लाभ उठाएं
Vip जिला अध्यक्ष गढ़वा सरोज चौधरी
खरवार आदिवासी एकता संघ के गढ़वा जिला अध्यक्ष लव कुमार सिंह जी
डाल्टनगंज समाज सेवी सैलेश चंद्रबंसी जी
एवम
ग्राम बहेरा खुर्द में हजारों के तादाद में महिलाएं एवं पुरुष तथा ग्राम रबदा में हजारों की उपस्थिति में महिलाएं एवम ग्रामवासी मौजूद थे
