गढ़वा में अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने स्वर्गीय सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

गढ़वा में अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने स्वर्गीय सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
गढवा:-अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की ओर से आज 9 दिसंबर को हरैया मोड पास करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव सिंह आत्मा के शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में सभी लोगों द्वारा उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात राजस्थान प्रशासन से सभी हत्यारों को अविलंब कार्रवाई कर फाऺसी की सजा दिलाने की मांग की गई।
उक्त श्रद्धांजलि सभा में अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा के गढ़वा जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने हत्यारों द्वारा किए गए इस कुकृत्य की भर्त्सना करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की बात कही है।इस अवसर पर सचिव नीरज कुमार सिंह, संरक्षक उमेश कुमार सिंह, सत्यम सिंह, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, रूपेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, चंदन सिंह, सुचुन सिंह ,प्रिस सिंह, बिरजा सिंह, दस्तगीर खान अरविंद राम, ललन चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।