बाबा साहब के संघर्ष से भारत देश के लोगों के लिए सम्मान है. अजय वर्मा

केतार मुख्य बजार में बुधवार को अंबेडकर चौक में विशालकाय कांस्य मुर्ती भारत संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण 67 वा दिवस के अवसर पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के द्वारा धुमधाम से पुण्यतिथि मनाई गई। बाबा साहब जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण कर। माला पहनाकर मनाया गया ।झारखंड प्रदेश के भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव अजय वर्मा के नेतृत्व में पुन्यतिथि मनाया गया।अजय वर्मा ने बताया कि बाबा साहब का जीवन बहुत ही संघर्षों का है।जो उनके द्वारा भारतवासियों के लिए जो काम किए है.उस भाव को लोगों को भूलना नहीं चाहिए. उनके द्वारा दिए गए आजादी से आज लोग बड़े-बड़े ओहदे में विराजमान है ।जिनको हर प्रकार की सुख सुविधा प्राप्त है।
बाबा साहब का जीवन और संघर्ष इसी मूल भाव पर केंद्रित है।
आज इनका पुण्यतिथि पर केतार प्रखंड के युवाओं बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का प्रतिज्ञा लिया ।भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष समरेश कुमार ने कहा कि लोग शिक्षित होकर अपना जीवन और समाज को जागरूक करें तभी बहुजन समाज का जनकल्याण संम्भ है। पुन्यतिथि में सामिल केतार उपप्रमुख शम्भू सिंह,सुरेश प्रसाद,अमृत कुमार, संतोष कुमार दीपांशु कुमार,,बलि मान्या
सहित कई लोग सामिल थे.